जानिए ग्राम विधूना में ऋषि मार्कण्डेय की तपोभूमि पर लगने वाला यह मेला क्यों है बिख्यात

घिरोर: क्षेत्र के ग्राम विधूना में मार्कण्डेय ऋषि ने प्राचीन काल में तपस्या की थी। यहां की पावन भूमि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। ग्राम विधूना में लगने वाले मार्कण्डेय ऋषि मेला शुरू हो गया है । श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई और मनौतियां मांगी। पूजा अर्चना कर मोक्ष की कामना की गई। इस दौरान महाभारत कालीन अवशेष देखने के लिए भी लोगों में होड़ नजर आयी।

Read more