पुलिस ने की बुलेट जब्त कहा पहले लिखाई तब्बे थाने से जाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक भाई साहब रंग जमाते घूम रहे थे पूरे शहर में और भाई साहब ने अपनी बुलेट की नंबर प्लेट पर ‘आई त लिखाई’ लिखवाया हुआ था। भौकाली भाषा में इसका मतलब है कि नंबर जब आएगा, तब लिखवाया जाएगा।
यानी यह अप्लाइड फोर वाला मामला है। बताया जाता है जब इस नम्बर प्लेट पर पुलिस की नजर पडी तो पुलिस चेकिंग में जब इस शख्स से मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को लेकर सवाल किया गया तो उसने वही जवाब दिया जे मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट पर लिखा था
वाहन चालक के पास नहीं थे कागजात
वाराणसी के थाना भेलूपुर में पुलिस इंस्पेक्टर ने नंबर प्लेट को नियमों का उल्लंघन पाया। पुलिस ने जब बाइक सवार से वाहन के कागजात मांगे तब उसके पास कोई पेपर भी मौजूद नहीं था। पुलिस ने जब पूछा कि नंबर प्लेट पर क्या लिखवाया है? उसने कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला, इसलिए यह लिखवाया है।
दरोगा जी ने वाहन जब्त कर लिया है। अब बुलेट थाने में खड़ी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक से स्थानीय भाषा में ही कहा है- जब नंबर लिखाई , तब्बे थाने से जाई। यानी जब नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज हो जाएगा, तब वाहन थाने से आकर ले जाइएगा। बताया जाता है कि बुलेट सवार ने वाहन छोड़ने को लेकर पुलिस से खूब गुजारिश की। कई लोगों से पैरवी भी करवाई। लेकिन पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।


Touche. Outstanding arguments. Keep up the
amazing effort.
**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking