तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 388 का लक्ष्य

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया.

पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी. लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए. विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए. कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया. रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए. शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया. ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए.

वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बैटिंग

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है. भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

रोहित शर्मा का 28वां वनडे शतक

विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं.

सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

केएल राहुल का तीसरा वनडे शतक

केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है. राहुल ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए.

Team AI News
Author: Team AI News

Sharing is caring!

One thought on “तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 388 का लक्ष्य

  • October 13, 2025 at 8:35 pm
    Permalink

    **mindvault**

    mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *