गोल्ड जीतने के बाद नीरज पर हुई इनामों की बौछार , देखिए पूरी लिस्ट
Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने के बाद यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने ये पदक जीत लिया है। लेकिन वो ये मानते हैं कि ये सब इतना आसान नहीं था। नीरज चोपड़ा ने इस ओलंपिक में शुरु से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहे, फिर फाइनल मुकाबले के तीनो राउंड में उनका नाम चार्ट में सबसे ऊपर रहा। इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही वह ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गये। उन्होंने कहा कि ये एक दिन की घटना नहीं है। इसके लिए सालों कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस करनी पड़ती है। उन्होंने इसके लिए अपनी कड़ी मेहनत, सालों की प्रैक्टिस और लोगों की दुआओं को श्रेय दिया।
देश के लिए ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पहला पदक जीतनेवाले नीरज ने अपनी कामयाबी का राज भी बताया। उन्होंने कहा कि खेल के वक्त उनका फोकस पदक पर नहीं, बल्कि अपने थ्रो पर था। जब पहला ही थ्रो अच्छा लगा, तो उनका विश्वास बढ़ गया, साथ ही दूसरे प्रतिस्पर्धियों पर दबाव बन गया। उसके बाद उनकी पूरी कोशिश सिर्फ अबना बेस्ट देने में रही और आखिरकार तनावरहित खेल का उन्हें फायदा मिला। लेकिन वो यहीं रुकना नहीं चाहते। अब वो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं, जो 90.57 मीटर का है।
विजेता पर इनामों की बारिशदेश का सम्मान बढ़ानेवाले नीरज चोपड़ा को बधाई देनेवालों के साथ-साथ इनाम देने और सम्मानित करनेवालों की भी लाइन लग गई है। आईये देखे, किसने क्या घोषणा की है –
हरियाणा सरकार ने उन्हें 6 करोड़ का नकद इनाम और क्लास वन जॉब देने का ऐलान किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें 2 करोड़ के नकद इनाम देने की घोषणा की है।
मणिपुर सरकार ने उन्हें सम्मानित करने और 1 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है।
BCCI ने गोल्ट मेडलिस्ट नीरज को 1 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। सिल्वर जीतनेवालों को 50 लाख और ब्रॉन्ज जीतनेवालों को 25 लाख मिलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड ने भी नीरज को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
इंडिगो एयरलाइन्स ने नीरज चोपड़ा को एक साल तक फ्री में एयर ट्रेवल की सुविधा देने का ऐलान किया है।
महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने नीरज को अपनी नई गाड़ी XUV700 देने का वादा किया है।