एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा, जानिए कितने का हुआ सिलेंडर
LPG Price Hike आम आदमी पर महंगाई की चोट तेल कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 27 रुपये बढ़कर 823 रुपये हो गई है. इस महीने तीन बार में रसोई गैस की कीमत 200 रुपये तक बढ़ चुकी है. पहले 4 फरवरी को दाम 25 रुपये, फिर 14 फरवरी को 50 रुपये और अब फिर 25 रुपये की बढ़त की गई है. दिसंबर से अब तक रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की बढ़त हो चुकी है.
भारतीय बाजार में आज यानी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल में बढ़त से राहत है. आज दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है.
मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर हो गया था. कच्चा तेल मजबूत अमेरिकी WTI क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है, जबकि लंदन ब्रेंट क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर गया है.

