सैनिक राजेश यादव का पार्थिव शरीर आया गांव, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
AI News Live : फिरोजाबाद जिले के फतेहपुर गांव निवासीी फौजी राजेश यादव पुत्र शिशुपाल सेना की तोपखाना रेजीमेंट के 72वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में तैनात थे 1 फरवरी को ही उनकी छुट्टियां खत्म हुई थीं। 11 फरवरी की रात ड्यूटी के दौरान अचानक हालत खराब हो गई।

राजेश यादव को साथियों ने सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पश्चिमी बंगाल से शव हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया। दिल्ली से शुक्रवार रात साढ़े सात बजे शव को उनके शिकोहाबाद स्थित मकान पर लाया गया। जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। पैतृक गांव फतेहपुर में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई
दो भाइयों में सबसे बड़े थे राजेश
राजेश की पत्नी और पुत्र राज व बेटी रानू का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक राजेश दो भाइयों में सबसे बड़ा थे। छोटा भाई पंकज घर पर खेती करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है। राजेश के पिता शिशुपाल मध्य प्रदेश पुलिस में एसआई से रिटार्यड हैं। जबकि उनकी बहन दीक्षा इंदौर में अध्यापक के पद पर तैनात है।



**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking