किसानों के लिए रामगोपाल यादव ने सरकार को चेताया कहीं बड़ी बात
कल राज्य सभा में सांसद रामगोपाल यादव ने किसानों के समर्थन में मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ पैसे वालों की है और गरीबों का खून चूस रही है।
मोदी सरकार द्वारा लाये गए नये कानून के कारण आज कल देशभर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है लेकिन मोदी सरकार किसानों की एक बात सुनने को तैयार नहीं है लेकिन किसान फिर भी अढे हुए हैं ।
रामगोपाल यादव ने कहा मोदी सरकार द्वारा देश भर में हो रहे सरकारी तंत्र के निजीकरण के चलते आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
यादव जी ने लखनऊ एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा। कि अगर आपको कोई एयरपोर्ट छोड़ने चला जाये और फ्लाइट डिले के कारण कुछ समय लग जाता हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी अच्छा खासा चार्ज लगा देते है। इतना ही नही अब तो रेलवेस्टेशन का भी कुछ यही हाल है

**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking