समाज सेवी मनोज यादव ने दिया राम मंदिर निर्माण में एकलाख ग्यारह हज़ार का चंदा
कोरोना महामारी मे लोगों को जागरूक करने और उनकी मदद करने से लेकर और अब राम मंदिर निर्माण निधि योगदान के लिए वाईक रेली से लोगों को चंदा देने के लिए मोटीवेट करना हो तो इन सबके लिए एक ही नाम याद आता है समाज सेवी मनोज यादव
समाज सेवी मनोज यादव एक साधारण मिडिल क्लास से आते हैं उन्होंने छोटी सी उम्र में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है वो एक आइ टी कंपनी (जेनेवा टेक प्राइवेट लिमिटेड) के सी.ई.ओ. है और साथ ही साथ सामाजिक कार्य भी करते हैं
हाल ही में मनोज यादव जी ने राम मंदिर निर्माण निधि योगदान में एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये का चेक भाजपा के जिलाध्यक्ष को सौपा था | ये उनका कोई पहला सामाजिक कार्य नहीं है इससे पहले भी उन्होंने कोरोना महामारी में लाखों लोगों की मदद की थी और उन्होंने लगभग पांच लाख रुपये तक का गरबों में राशन बितरण किया था
इतना ही नहीं उन्होंने लौकडाउन के चलते अपने घर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूर को आगरा टोलप्लाजा पर खाने के पैकेट और पानी की बोतलें बितरण की थाली और अपने आसपास उन्हें जो जन समस्याएं होती है उनमें वो लोगों की मदद करते रहते हैं
यहाँ उनके द्वारा कराएं गए कार्यों की एक झलक


