भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मांग मैनपुरी के ग्रामीण इलाकों को मिले बीस घंटे बिजली
घिरोर लाइव : मैनपुरी के देहात इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते और आवारा घूूम रहे जानवरों से निजात दिलाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने राज्य पाल संबंधित ज्ञापन बुधवार को प्रसासनिक अधिकारी को सोंपा इसमें देहात में 20 घंटे की बिजली आपूर्ति कराने, किसानों को खुले में घूम रहे गोवंश से निजात दिलाने की मांग की।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता जिला सचिव रामधन के नेतृत्व में बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। इसमें कहा है कि गांव में आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है। किसानों की फसलें सूख रही हैं। किसानों की सिंचाई की सुविधा के लिए देहात में 20 घंटे की बिजली आपूर्ति कराई जाए।
खुले में घूम रहे गोवंश खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें गोशाला में भिजवाया जाए। इससे किसानों को फसलों में होने वाले नुकसान को बचाया जा सके। इस मौके करीब सौ से ज्यादा लोगों ने साइन किया


