मैनपुरी के बघिरु निवासी शुभम यादव का वायुसेना में फाइटर पायलट के पद पर चयनित
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिले के गांव बघिरुआ निवासी शुभम यादव का वायुसेना में फाइटर पायलट के पद पर चयन हुआ है। 20 जून को हैदराबाद में आयोजित समारोह में वायुसेना प्रमुखत आरकेएस भदौरिया ने उन्हें रैंक प्रदान की। वर्तमान में शहर के ओमनगर निवासी राजेश यादव और सोनिका यादव के बेटे शुभम बचपन से ही मेधावी रहे हैं।
शुभम ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पुट्टपर्थी आंध्र प्रदेश से की। वहीं स्नातक बैंगलोर से किया। वह बचपन से ही वायुसेना में फाइटर पायलट बनना चाहते थे। इससे पूर्व भी एफकैट व सीडीएस में उनका चयन हो गया था। वे केवल वायुसेना में ही जाना चाहते थे। शुभम की इस उपलब्धि पर ब्रिगेडियर विजय यादव, कर्नल राजेंद्र प्रसाद, कैपटन मिलाप सिंह, डॉ. उत्तम सिंह, डॉ. आरएस यादव, डॉ. राममोहन, डॉ. कुसुममोहन आदि ने बधाई दी।