पडोसी देशो ने की चीन की घेराबंदी अमेरिका और जापान ने परमाणु मिशायल की तैनात जानिए भारत का हाल ??
गर्दन फंस चुकी है चीन इतना बिलबिलाया हुआ क्यों है ये अब स्पष्ट हो रहा है, चीन को लेकर अब कई जानकारियां सामने आ रही है, चीन को सैन्य तौर पर घेरा जा चूका है और मुमकिन है की चीन इतिहास बन जाये,
खबर ये है की अमेरिका ने चीन की सीमा की और दक्षिण चीनी समुन्द्र के इलाके में 3 युद्धपोत भेजे है, इन युद्धपोतों पर परमाणु हथियार भी है, लड़ाकू विमान भी है और मिसाइल भी है,
इन युद्धपोतों पर हजारों अमेरिकी सैनिक भी है, इसके साथ साथ ये भी खबर आ रही है की जापान ने चीन की तरफ मिसाइल तैनात कर दिया है,
खबर ये भी है की वियतनाम ताइवान फिलिपिन्स, साउथ कोरिया मंगोलिया और इंडोनेशिया भी अपनी सेना को तैनात कर रहा है,
इसके साथ साथ भारत भी चीनी सीमा पर अपनी सेना की तैनातियां कर रहा है, चीन को घेर लिया गया है और मुमकिन है की चीन को बुरी मौत मारी जाये,
नाटो ने भी बयान जारी करके कहा है की चीन हमारे राडार पर है चीन खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहा है इसी कारण कोरोना को लेकर बदनामी के बाबजूद इतना बिलबिलाया हुआ है और छटपटा रहा है।
निवेदन हैं अगर आप देश का हौसला बढ़ाने वाली पोस्ट नही कर सकते तो चुप बैठे और शहीद का अपमान ना करे जय हिन्द
मेरे इस पोस्ट को आप गर्व से शेयर और कॉपी करें ताकि जन जन तक मेरा ये संदेश पहुंचे और पोस्ट की सार्थकता सिद्ध हो