आइए जानते हैं POCO X2 vs Redmi Note 8 Pro इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में कौन है बेहतर

अगर आप 15,000 रुपये के बजट का स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो कमोबेश 1000 रुपये एक्स्ट्रा रखते हैं. यानी इससे कम में अगर कोई फोन मिले या एक हजार रुपये ज्यादा में जो स्मार्टफोन मिले उसे खरीदने का फैसला करते हैं.

POCO X2 भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. लेकिन जिस प्राइस सेग्मेंट का ये स्मार्टफोन है, उसी रेंज में Redmi Note 8 Pro भी मिलता है. दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से अलग हैं और इन दोनों में प्रोसेसर भी अलग हैं.

ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि Redmi Note 8 Pro और POCO X2 के स्पेसिफिकेशन्स एक-दूसरे से कैसे अलग हैं. एक तरफ POCO X2 में Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro में MediaTek का गेमिंग बेस्ड प्रोसेसर दिया गया है.

आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Redmi Note 8 Pro फुल स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले – फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल)
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर
  • रैम – 8GB तक
  • स्टोरेज- 128GB
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10
  • रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप, (64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP अल्ट्रा मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर)
  • फ्रंट कैमरा- 20MP का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी
  • कलर वेरिएंट- गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक

POCO X2 फुल स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730G
  • जीपीयू – Adreno 618
  • रैम – 8GB
  • रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप – 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686, 8 मेगापिक्सल सेंकंडरी, 2 मेगापिक्सल के दो लेंस.
  • फ्रंट कैमरा – डुअल सेल्फी कैमरा – प्राइमरी 20 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल.
  • बैटरी – 4,500mAh (27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
  • सॉफ्टवेयर – Android 10 बेस्ड MIUI 11 (पोको के लिए कस्टमाइज्ड वर्जन)
  • कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type C, हेडफोन जैक
  • मेमोरी वेरिएंट – 6GB रैम के साथ 6GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज
Ratnesh Yadav
Author: Ratnesh Yadav

Hello there, I’m Ratnesh, the founder of this blog aloneIndians.com This is a small effort made with a lot of hope and love.

Sharing is caring!

Ratnesh Yadav

Hello there, I’m Ratnesh, the founder of this blog aloneIndians.com This is a small effort made with a lot of hope and love.

One thought on “आइए जानते हैं POCO X2 vs Redmi Note 8 Pro इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में कौन है बेहतर

  • July 13, 2024 at 5:10 am
    Permalink

    I like this blog it’s a master piece! Glad I discovered this ohttps://69v.topn google.Blog range

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *