देखिए उमर अब्दुल्ला की वायरल होती तस्वीर, 370 हटने के बाद क्या हाल हो गया ?
कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला की एक नई तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनकी दाढ़ी काफी बड़ी नजर आ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ये तस्वीर घाटी में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद सामने आई है। उमर उस तस्वीर में एक ऊनी टोपी लगाए हुए नजर आ रहे हैं और उनकी सफेद बालों वाली दाढ़ी भी काफी बड़ी नजर आ रही है. तस्वीर में उमर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं जबिक उनके पीछ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. उमर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
फिलहाल वो पुलिस हिरासत में श्रीनगर के हरि निवास में हैं। उमर पिछले साल 5 अगस्त से ही पुलिस हिरासत में हैं। उमर के अलावा उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट(पीएसए) के तहत घर में नजरबंद रखा गया है।
सयाने कश्मीर की सबसे ताज़ा तस्वीर!!! ?
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) January 25, 2020
ये उमर अब्दुल्ला हैं pic.twitter.com/4zEl3BPa6v
गौरतलब है कि 49 वर्षीय इस टेक प्रेमी राजनेता के ट्विटर पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं. लेकिन राज्य के अन्य मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला की तरह ही उनकी नजरबंदी के बाद से बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. अभी तक इस बारे में कोई सूचना बाहर नहीं आई है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों की रिहाई कब तक होनी है.