Shikara Movie Trailer : विधु विनोद चोपड़ा अपनी मां और भाई के लिए बनाई फिल्म
इन दिनों विधु विनोद चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म शिकारा को लेकर सुर्खियों में हैं।विधु विनोद चोपड़ा के बैनर तले बनी उनकी ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है।फिल्म शिकारा के प्रमोशन के दौरान उन्होंने शिकारा फिल्म बनाने की वजह का खुलासा किया है। इतना ही नहीं वजह बताते हुए विधु विनोद चोपड़ा भावुक भी हो गए थे।
दरअसल, 19 जनवरी को कश्मीर में 1989-90 के बीच कश्मीरी पंडितों के मजबूरन पलायन की 30वीं सालगिरह मनाई गई. इसी मौके पर विधु ने शरणार्थियों को घाटी से संबंधित विषय पर बनी फिल्म शिकारा दिखाई. 19 जनवरी 2020 को कश्मीरी पंडितों के पलायन के 30 साल हो चुके हैं। ऐसे मेें विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म शिकारा को लेकर बड़ी बात बोली।
विनोद चोपड़ा ने फिल्म अपनी मां और भाई के लिए बनाई है, वो भाई जो पलायन के दौरान कभी घर वापस नहीं आ सका।दिल्ली मेें 19 जनवरी को विधु विनोद चोपड़ा ने कश्मीरी पंडियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। शिकारा की स्पेशल स्क्रीनिंग में जगती शरणाार्थी शिविर के 200 से ज्यादा लोग पहुंचे।
आपको बता दें कि 11 साल के लंबे समय के बाद विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा पूरी हुई है बतौर निर्देशक विधु लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ये फिल्म निजी तौर पर भी उनके दिल के काफी करीब है।