धनतेरस के दिन कुछ विशेष चीजों का दान बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.
धनतेरस का त्योहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन से ही खरीदारी की शुरुआत हो जाती है जो दिवाली के दिन तक चलती है धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है।
भारत सरकार ने धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अमृत मंथन के दौरान ओषधि लाने वाले भगवान धन्वंतरी आरोग्यता साथ लाने वाले धनवंतरी भगवान को आज साक्षात हम किसी डॉक्टर में देख सकते है। धन तेरस के दिन अपने चिकित्सक डॉक्टरर को कृतज्ञ प्रणाम जरूर करे।साथ ही दवाई की दुकान वाले को भी कृतज्ञता अर्पित कर धनतेरस पर्व मनाये
इस दिन सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदी जाती है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आज के दिन कुछ विशेष चीजों का दान बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.
झाड़ू का दान करें
माना जाता है कि माता लक्ष्मी को झाड़ू प्रिय है. इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू को घर लाकर उसकी पूजा करनी चाहिए. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आज के दिन झाड़ू दान करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. वहीं दान को लेने वाले व्यक्ति के घर में भी लक्ष्मी का आगमन होता है.

निर्धन को अन्नदान
धनतेरस के दिन अन्नदान का विशेष महत्व है. इस दिन अपने घर पर किसी गरीब भूखे व्यक्ति को आदर सम्मान के साथ खाना खिलाए. ऐसा करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. भोजन कराने के बाद उस व्यक्ति को दक्षिणा के रूप में पैसे देकर विदा करें.

लोहे की वस्तु दान करें
धनतेरस के दिन लोहा दान करने से भाग्य बढ़ता है और दुर्भाग्य मिट जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है

मिठाई का करें दान
धनतेरस के दिन मिठाई और नारियल दान करने से धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. इसके साथ ही जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है. ये दान किसी जरुरतमंद व्यक्ति को ही करें.

पीले वस्त्रों का दान
ज्योतिष में पीले रंग का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना जाता है. धनतेरस के दिन भी पीले वस्त्र दान करना शुभ होता है. मान्यता है कि धनतेरस पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति को पीले वस्त्रों का दान करने पर दान करने वाले को पुण्य मिलता है. इस दिन पीले वस्त्र का दान करना महादान कहलाता है.
