जानिए क्या है खास वॉट्सऐप के नए अपडेट में, जुड़े नए फीचर्स
वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं. इनमें से कुछ मेजर फीचर होते हैं, लेकिन कई फीचर ऐसे होते हैं जो छोटे होते हैं कि लेकिन आपके यूज के होते हैं
वॉट्सऐप एक ऐसा ज़रिया है जिसने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। जिसके माध्यम से अब लोग अपनी बिजी लाईफ के चलते भी थोड़ा सा समय निकल कर आपने दोस्तों, रिस्तेदारों से जुड़े रहते है।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप फोन बाई डिफाल्ट इन्वर्ट कलर्स को सेट करने से WHATSAPP में यूजर्स को डार्क मोड मिलेगा, डार्क थीम को ऑन करने पर ऐप ब्लू नाइट कलर में बदल जाता है।
ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए हैं यानी ये आईफोन और आईपैड में मिलेगा. ये नए फीचर Version 2.19.100 में मिलेगा. दरअसल नए फीचर के तहत यूजर्स चैट्स में से ही मीडिया फाइल्स को एडिट करके फिर से सेंड कर सकते हैं.