रेडमी गो स्मार्टफोन को आखिरकार पेश कर दिया है
चीनी टेक कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड Redm ने अपना सबसे सस्ता नए रेडमी गो स्मार्टफोन को पेश कर दिया है लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्टफोन Google के ऐंड्रॉयड Go ऑपरेटिंग सिस्टम से पावर्ड होगा। हालांकि कंपनी की ओर इस बारे में आधिकारिक पुष्टि बाकी है. शाओमी Redmi Go का मार्केटिंग नेम M1903C3GG मॉडल होगा। शाओमी के Redmi Go मॉडल को सिंगापुर की IMDA, अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) और रूस के ईईसी से सर्टिफिकेट मिलने की रिपोर्ट है।

कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 5-इंच HD स्क्रीन और क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि सीरीज की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है. लेकिन एक लीक रिपोर्ट में से जानकारी मिली थी कि इसमें क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Redmi Go के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी Redmi Go में पहले से कुछ ऐप्स इंस्टॉल होंगे और यह Android 9 (Pie) Go एडिशन पर चलेगा। 8GB और 16GB स्टोरेज के साथ आ सकता है ये फोन शाओमी के एक ट्वीट के मुताबिक, Redmi Go में 5-इंच HD स्क्रीन दी गई और इसमें क्वॉलकॉम का क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है. इसके अलावा कंपनी ने इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.
फिलहाल ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी साफ नहीं है लेकिन पूरी उम्मीद है कि एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) इसमें मौजूद होगा. ऐसे में ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन होगा

फी चर फोन यूजर्स को टारगेट करना चाहती है कंपनी
शाओमी Redmi Go के जरिए उन लोगों तक पहुंच बनाना चाहती है जो कि अभी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इंडियन मार्केट में फिलहाल शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi 6A है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। ऐसे में भारत में इस स्मार्टफोन (शाओमी Redmi Go) को 5,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। प्राइसिंग के मामले में कंपनी इस स्मार्टफोन को Redmi 6A के नीचे रखेगी।

Pingback: पूजा के दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 काम, वरना विद्या की देवी हो जाएंगी नाराज - Alone Indians