भारत नेट में यूपी आगे, इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या हुई 50 करोड़ के पार

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक सितंबर 2018 के अंत तक नैरोबैंड और ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 56 करोड़ को पार कर गई। इसी तरह मार्च 2016 तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या जो 34 करोड़ थी वो 31 मार्च 2017 तक 42 करोड़ हो गई।  31 मार्च 2018 को इंटरनेट का उपभोग करने वालों की संख्या 49 करोड़ थी। इसी साल जून के अंत तक यह आंकड़ा बढ़कर 51 करोड़ और फिर सितंबर के अंत तक 56 करोड़ हो गया। 

भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में मार्च 2016 से 2018 तक 65 फीसदी का इजाफा हुआ है।  मोदी सरकार ने इंटरनेट उपभोक्ता बढ़ाने के लिए तीन साल पहले लक्ष्य निर्धारण किया था, अब यह बढ़कर 50 करोड़ को पार कर चुका है। 

दिसंबर 2015 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि हमारा लक्ष्य भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या को 2018 तक 50 करोड़ के पार ले जाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दो-तीन सालों में भारत आईटी के मामले में चीन के बराबर खड़ा होगा। 

56 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं में से तकरीबन 64% यानी 36 करोड़ शहरी जबकि 36% यानी 19.4 करोड़ ग्रामीण उपभोक्ता है। जानकार मानते है कि जहां एक ओर सर्विस प्रोवाइडर इस मामले ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है वहीं इस मामले में सरकार के प्रयास भी सराहना योग्य है। इसके अलावा शहरी इलाकों में रिलायंस जियो की एंट्री भी उपभोक्ता की बढ़ी संख्या का कारण मानी जा रही है। 

Team AI News
Author: Team AI News

Sharing is caring!

One thought on “भारत नेट में यूपी आगे, इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या हुई 50 करोड़ के पार

  • July 13, 2024 at 7:37 am
    Permalink

    I was reading some of your content on this site and I believe this web site is rattling informative!
    Keep on posting.Raise blog range

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *